एक बार फिर एक्सप्रेस, मेमु एवं पैसेंजर ट्रेन रद्ध

0

यदि आप भी 24 अगस्त तक बालाघाट से कटंगी, कटंगी से गोंदिया, रीवा से इतवारी, और इतवारी से रीवा के बीच का सफर, ट्रेन से पूरा करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है।क्यो की रीवा स्टेशन में चल रहे निर्माण, और इंटर लॉकिंग कार्य के चलते अलग अलग तारीखों में इस मार्ग से होने वाले रेल आवागमन को रेलवे विभाग की ओर से 24 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जिसके आदेश भी रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है।जारी किए गए आदेशो के मुताबिक रीवा-इतवारी के 9 फेरे, 3 दिन ईतवारी-बालाघाट और गोदिया कटंगी ट्रेन अलग-अलग तारीखों में 24 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेव प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक बिलासपुर द्वारा रीवा से इतवारी और बालाघाट से इतवारी, गोंदिया से कटंगी ट्रेनो को कार्य के चलते बंद किया है। बिलासपुर जोन द्वारा ट्रेनो को कुछ समयावधि के लिए बंद किये जाने के पीछे इंटरलॉकिंग और मैटनेंस कार्य को वजह बताया गया है। जहां रीवा स्टेशन पर निर्माणाधीन 3-4-5 नंबर के नए प्लेटफॉर्म के लाइनों को 1 नंबर प्लेटफॉर्म एवं 2 नम्बर प्लेटफार्म के साथ जोड़ने के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा से आगामी 24 अगस्त तक ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमें रीवा से व्हाया बालाघाट होकर जाने वाली रीवा-इतवारी ट्रेनो के 9 फेरे बंद रहेंगे। जबकि बालाघाट से इतवारी 3 दिन, ट्रेन क्रमांक 07805 एवं 07806 गोंदिया से कटंगी एवं कटंगी से गोदिया 3 दिन तथा ट्रेन क्रमांक 07809 एवं 07810 गोंदिया से कटंगी एवं कटंगी से गोंदिया दो दिनों तक बंद रहेगी। जिस के आदेश भी रेलवे द्वारा जारी कर दिए गए हैं वहीं रेलवे ने इसकी सूचना संबंधित रेलवे स्टेशनों में पहुंचा दी है। ताकि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

5 से 24 अगस्त तक बंद रहेगी रीवा इतवारी, इतवारी रीवा एक्सप्रेस
जारी किए गए आदेश में दी गई जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा से व्हाया बालाघाट होते हुए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस 5 अगस्त से 23 अगस्त और इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 6 अगस्त से 24 अगस्त तक बंद रहेगी। इन दोनो ट्रेनो के इस अवधि के बीच लगने वाले 9-9 फेरे पर ब्रेक लग गया है। वहीं ट्रेक मैंटनेस के चलते इतवारी से बालाघाट ट्रेन क्रमांक 08714 एवं बालाघाट से इतवारी ट्रेन क्रमांक 08715, 3 अगस्त से 5 अगस्त तक बंद रहेगी। वहीं गोंदिया से कटंगी ट्रेन क्रमांक 07805 एवं कटगी से गोंदिया ट्रेन क्रमांक 07806, 3 अगस्त से 5 अगस्त तथा ट्रेन क्रमांक 07809 गांेदिया कटंगी एवं ट्रेन क्रमांक 07810 कटंगी गोंदिया, 5 अगस्त से 6 अगस्त तक बंद रहेगी। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं वहीं समय से पहले ही मेंटेनेंस कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here