बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।नगर के शहीद चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में बनाए जा रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का काम साढ़े 3 वर्ष बाद अब भी अधूरा है।जिसके 30 नवंबर तक पूरा करने की बात खेल अधिकारी द्वारा कहीं जा रही थी।तो वही कलेक्टर मृणाल मीणा ने टर्फ मैदान कम्प्लीट होने की अंतिम डेडलाइन 15 दिसबंर तय की थी।लेकिन इन दोनों ही डेडलाइन में टर्फ मैदान बनकर तैयार नही होता देख बुधवार 27 नवंबर को कलेक्टर मृणाल मीणा ने हॉकी मैदान में बिछाए जाने वाले टर्फ कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टर्फ मैदान के बचे हुए कार्यों का आकलन किया। तो वही बाहर से आए इंजीनियरों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति का जानी। जहां बचे हुए कार्य की जानकारी लेने पर इंजीनियरों ने स्पष्ट कर दिया इस कार्य पूर्ण रूप से कंप्लीट करने में कम से कम एक माह का समय लगेगा।जो एक माह के भीतर नहीं हो सकता। जिस पर कलेक्टर द्वारा कार्य में देरी होने पर फटकार लगाते हुए एस्ट्रोटर्फ मैदान की अंतिम डेट लाइन को 15 दिसंबर से बढ़कर 30 दिसंबर किया गया तो वहीं उन्होंने इस अंतिम डेट लाइन पर भी कार्य पूरा न होने पर पेनल्टी लगाई जाने की भी चेतावनी दी है।बुधवार को हॉकी टर्फ मैदान के किए गए इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मृणाल मीना के अलावा नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, पुलिस हाऊसिंग के अधिकारी व इंजीनियर के साथ ही टर्फ बिछाने आयी दिल्ली की तकनीकी टीम, हॉकी सघं से जुड़े पदाधिकारी विजय वर्मा, सुशील वर्मा, मकरंद अंधारे, तुषार मानकर सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कई बार दी जा चुकी है अंतिम डेडलाइन
यूं तो इस हॉकी मैदान को संवारने की कई बार घोषणाएं और कई बार अंतिम तारीख जारी की जा चुकी है। लेकिन अब तक ना तो अंतिम तारीख पूरी हो पाई है और ना ही पूर्व में की गई घोषणाओं को अमल में लाया गया है।बता दें कि ठेकेदार को मैदान तैयार करने की जो पूर्व में भी निर्धारित तिथि दी गई थी उसकी भी समयावधि समाप्त हो गई थी। जिसमें ठेकेदार द्वारा मैदान की डिजाइन व नक्शा में परिवर्तन किये जाने को लेकर विलंब होना बताया गया था। लेकिन वर्तमान समय में भी निर्धारित समयावधि को देखते हुए कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिससे हॉकी खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में मायूसी व नाराजगी बनी हुई है। उधर कलेक्टर द्वारा किए गए इस निरीक्षण में कार्य की प्रगति को देख स्पष्ट हो गया कि पिछले बार दी गई अंतिम डेडलाइन में भी कार्य पूरा नहीं हो पाएगा इसीलिए एक बार फिर से टर्फ मैदान को लेकर नई तारीख दी गई है।
अब अंतिम चरण में चल रहा कार्य
नगर मुख्यालय के शहीद चन्द्रशेखर नपा स्कूल मैदान में काफी लंबे समय से एस्टोटर्फ खेल मैदान का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसका कार्य अब अंतिम चरण पर चल रहा है। वर्तमान में टर्फ मैदान में डामर बिछाने बीटोमीन का कार्य दिल्ली की सिन कॉट कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान सिन कॉट कंपनी के चीफ इंजीनियर संजय कुमार ने कलेक्टर को बीटोमीन कार्य व टर्फ लगाने के बारे में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री मीना ने टर्फ का कार्य कर रही एजेंसी को आगामी 30 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने दिया जुर्माना वसूलने का अल्टीमेटम
टर्फ मैदान के किए गए इस निरीक्षण के दौरान कार्य में देरी होने पर कलेक्टर मीणा ने अपनी नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला खेल विभाग के अधिकारी के के चौरसिया को भी निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो संबंधित कंपनी से जुर्माना वसूली की भी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन टर्फ मैदान में निर्धारित तिथि जनवरी माह में कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। और निर्धारित तिथि में ही यहां प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
भारतीय हॉकी टूर्नामेंट शेड्युल के अनुसार ही होगा-मीणा
हॉकी मैदान में टर्फ बिछाए जाने के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि टर्फ बिछाने का काम जिस एजेंसी को मिला है, वह अपना काम कर रही है और दिल्ली से उसके लोग भी टर्फ लगाने, बालाघाट आ चुके है। चूंकि एक अच्छे गेप के साथ हम मैदान को पूर्ण कर पाएं, इसके लिए एजेंसी को 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। हालांकि एजेंसी की टर्फ बिछाने की समय-सीमा 15 दिसंबर तय है लेकिन देरी होती है तो 30 दिसंबर तक काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद यदि देरी होती है तो खेल विभाग, एग्रीमेंट के अनुसार, एजेंसी पर पेनाल्टी अधिरोपित करेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के शेड्युल के अनुसार टूर्नामेंट कराया जाएगा।