एक मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल के पीछे टकराई:

0

एक मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल को पीछे से ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई इस दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए 12 फरवरी को 4:30 बजे करीब यह घटना ग्रामीण थाना अंतर्गत समनापुर रोड ग्राम विश्रामपुर चौक में हुई ।अत्यधिक चोट लगने से घायल अनिल पिता झम्मलसिह उइके 36 वर्ष ग्राम विश्रामपुर निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में आयुष पिता ब्लू कुमार जायसवाल 26 वर्ष वार्ड नंबर 7 लामता निवासी को मामूली चोटें आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल उइके के परिवार में मां और वे 5 भाई है जिनमें अनिल उइके और उसके मंझले भाई की शादी हुई है। सभी लोग खेती किसानी और मजदूरी करते हैं। बताया गया है कि 12 फरवरी को अनिल उइके मोटरसाइकिल में अपने घर विश्रामपुर से घोडंगाटोला किसी काम से गया था। 4:30 बजे करीब अनिल उइके मोटरसाइकिल में घोडंगाटोला से अपने घर विश्रामपुर लौट रहा था ।तभी विश्रामपुर चौक से अपने घर लौटते समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनिल उइके की मोटरसाइकिल के पीछे टकराकर अनियंत्रित हो गई। इस मोटरसाइकिल में आयुष जायसवाल था जो लामता से बालाघाट की ओर आ रहा था। जिसकी मोटरसाइकिल की ठोकर से अनिल उइके घायल हो गया वही आयुष जायसवाल को भी चोटें आई।। दोनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां अत्यधिक चोट लगने से घायल और बेहोश अनिल उइके को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया वही आयुष अग्रवाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक टीकम सिंह उईके ने इस मामले के अनिल उइके के परिजन के बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु ग्रामीण थाना भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here