हट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक, घर में घुसकर एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करके फरार फरार हो गया ।यह घटना 9 सितंबर को उस समय हुई जब यह लड़की अपने घर में अकेली थी । हट्टा पुलिस ने लड़की द्वारा रिपोर्ट करने के कुछ ही घंटे बाद युवक को उसके घर में गिरफ्तार कर लिये। गिरफ्तार युवक प्रकाश पिता ओमकार कुंभलवार 19 वर्ष ग्राम ढूडवा थाना लांजी निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 16 वर्षीय नाबालिक लड़की हट्टा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।जिसके परिवार में परिवार माता पिता,और वे तीन बहने एक भाई है ।बडी बहन की शादी हो गई है। लड़की के माता-पिता मजदूरी करते है । यह लड़की कक्षा नवमी तक पढी है। प्रकाश कुंभलवार ग्राम ढूडवा निवासी इस लड़की का रिश्तेदार है जो इस लड़की के मामा का लड़का है।9 सितंबर को दोपहर करीब 11:30 यह लड़की घर में अपनी छोटी बहन के साथ थी। जिसके पिता बालाघाट तथा मम्मी खेत गई थी। भाई स्कूल गया था। तभी प्रकाश कुंभलवार मोटर सायकिल आया और लड़की से पुछा कि घर के सभी लोग कहा गये है। जिसे लड़की ने बताई कि घर पर मै और मेरी छोटी बहन है। मेरी मम्मी खेत गई है तथा पापा बालाघाट गये है। तब प्रकाश ने लड़की की छोटी बहन को मम्मी को बुलाने के लिये खेत भेज दिया। जिसके जाने के बाद प्रकाश ने इस लड़की को घर मे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और भाग गया। घटना के कुछ देर बाद लड़की की मम्मी और बहन घर वापस आये तब लडक़ी ने घटना के सम्बंध मे बतायी। पिता के आने के बाद यह लड़की रिपोर्ट करने के लिए हट्टा थाना पहुंची। हट्टा पुलिस थाने में इस नाबालिक लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर प्रकाश कुंभलवार ग्राम ढूडवा निवासी के विरुद्ध घर में घुसकर इस नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में धारा 64(1), 64(2), 332 भारतीय न्याय संहिता और धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध कर जांच शुरू की गई। इस मामले की जांच कर रहे हट्टा थाना प्रभारी भूपेंद्रसिंह पन्द्रों त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम आरोपी प्रकाश कुंभलवार को पकड़ने के लिए उसके ग्राम ढूडवा भेजी और इस टीम ने प्रकाश कुंभलवार को उसके घर मे पकड़े और थाना लाये। पूछताछ के बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिए। 10 सितंबर को हट्टा पुलिस ने आरोपी प्रकाश कुंभलवार को बालाघाट की विशेष अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।