बालाघाट नर्मदा नगर में एक युवक ने स्वयं को चाकू से मारकर जख्मी कर लिया घायल युवक कमलेश पिता अशोक गंगवानी 33 वर्ष नर्मदा नगर बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश गंगवानी मूल रूप से अमरावती के रहने वाले हैं जिसके परिवार में पिता और वे दो भाई है बताया गया कि कमलेश गंगवानी की 3,4 से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसका इलाज नागपुर से किया जा रहा है। 4 माह से कमलेश अपने पिता और भाई के साथ बालाघाट के नर्मदा नगर में रहते हैं ।कमलेश भरवेली स्थित अपने मामा की किराना दुकान में काम करता है। कमलेश की हाल ही में दवाई खत्म हो गई थी 12 मई को कमलेश को उसका पिता अशोक गंगवानी इलाज के लिए नागपुर ले जाने वाला था सुबह 8:00 बजे करीब कमलेश मॉर्निंग वॉक पर घर से चाकू लेकर निकला था घर से 1 किलोमीटर दूर खेत तरफ जाकर कमलेश ने अपने पेट दोनों हाथ और गला में चाकू से वार कर लिया बताया गया है कि खेत तरफ कमलेश घायल हालत में पड़ा था जिसे कुछ लोगों ने देखें और 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किए ।उसके बाद परिवार वालों को खबर मिलने पर उसका पिता जिला अस्पताल पहुंचा।
बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है- अशोक गंगवानी
अशोक गंगवानी ने बताया की कमलेश उसका लड़का है इसकी दो तीन वर्ष से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इलाज चालू है आज नागपुर इलाज के लिए जाने वाले थे सुबह वह मार्निग वॉक पर गया था। किसी सज्जन का फोन आया कि आपके लड़के ने खुद को जख्मी कर लिया है और उसे जिला अस्पताल पहुंचा जा रहा है। तब वह डायरेक्ट अस्पताल आया देखा उसका बेटा जख्मी हालत में था।