एक योजना नहीं सीधा पैकेज मिलेगा… सीएम समृद्ध परिवार योजना से फायदा, जानें कौन ले सकेंगे लाभ

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने साल 2025 के लिए अपना पूर्ण बजट पेश किया है। उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 4 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का यह बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है। सरकार सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। हर वर्ग के लिए कोई न कोई सौगात इस बजट में शामिल है। खास तौर पर गरीब वर्ग को सभी योजनाओं का पूरा फायदा मिले, इसके लिए एक नई योजना भी शुरू की गई है।

सीएम समृद्ध परिवार योजना

इस बजट की खास बातों में से एक है मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना। बजट 2025 में घोषणा के साथ इसे गरीब परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है। इस इस योजना का मकसद गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए उनके रोजगार के साधनों को मजबूत किया जाएगा। इससे उनका आर्थिक से लेकर सामाजिक तक हर तरह का विकास ज्यादा बेहतर ढंग से संभव हो पाएगा।

योजना का पैकेज मिलेगा

गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अब एक या दो योजनाओं की बजाय, उनकी जरूरत के हिसाब से कई योजनाओं का एक पैकेज दिया जाएगा। इससे सरकार का पैसा भी सही जगह इस्तेमाल होगा और लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा। मान लीजिये एक गरीब परिवार कई योजनाओं के दायरे में आता है। पर एक दो ही योजनाओं का लाभ ले पा रहा है। इसे देखते हुए उन्हें सीधा योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा। ताकि एक बार में पैकेज में कई योजनाओं का लाभ परिवार को मिले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here