एक लाख के बना दिए 40 लाख रुपये, ड्रम बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया अंधाधुंध रिटर्न, कीमत ₹10 से कम

0

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई थी। वहीं कुछ ऐसे भी शेयर हैं जिनपर मार्केट की गिरावट का कोई असर नहीं पड़ रहा। ये निवेशकों को अंधाधुंध रिटर्न दे रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से पेनी स्टॉक शामिल हैं। कई पेनी स्टॉक ऐसे में जिनमें रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। फिर चाहे मार्केट में गिरावट क्यों न हो।

ऐसा ही एक पेनी स्टॉक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसका नाम ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (East India Drums And Barrels Manufacturing Ltd) है। इस शेयर की कीमत 8.86 रुपये है जो 10 रुपये से भी कम है। इसमें पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को जब मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई तो भी इसमें 5 फीसदी की अपर सर्किट देखा गया।

दो महीने में पैसा डबल

दो महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 4.31 रुपये थी। अब 8.86 रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो इसने दो महीने में ही निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है। यानी एक लाख के दो लाख और दो लाख के चार लाख बना दिए हैं।

वहीं बात अगर 6 महीने की करें तो इतने समय में इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.40 रुपये थी। ऐसे में इस शेयर ने इन 6 महीने में निवेशकों को करीब 160 फीसदी रिटर्न दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here