ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कटंगी के टोला में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को उसी के बड़े भाई और भतीजे ने डंडे और हाथ बुक्के से मारपीट कर घायल कर दिए। यह घटना पारिवारिक रंजिश के चलते हुई। मारपीट में घायल हरिदास पिता सुदाम वासनिक 40 वर्ष और उसकी पत्नी चमन बाई पति हरिदास वासनिक 36 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिदास वासनिक चार भाई है और चारों भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। जिनमें एक भाई शिवदास वासनिक की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है जिसका एक लड़का धर्मेंद्र वासनिक है। सभी लोग मजदूरी करते हैं। हरिदास वासनिक के परिवार में पत्नी और दो बेटी है। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है जो अपने परिवार के साथ रहती है। हरिदास वासनिक अपनी पत्नी के साथ रहते है और दोनों मजदूरी करते हैं। बताया गया है कि हरिदास वासनिक का अपने बड़े भाई देवदास वासनिक और परिवार के अन्य लोगों से आपसी रंजिश बनी हुई है। 2 सितंबर की रात्रि में हरिदास वासनिक अपनी बेटियों से बात करने के लिए अपनी पत्नी चमन बाई से मोबाइल मांग रहा था। इसी को लेकर के दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। तभी वहा पर शिवदास वासनिक का लड़का धर्मेंद्र वासनिक आया और क्यों गालिया दे रहा है कहकर उसने अपने चाचा हरिदास वासनिक को डंडे से मारपीट करने लगा जब उसकी पत्नि चमन बाई वासनिक बीच बचाव करने के लिए गई तब उसे उसके जेठ देवदास वासनिक और जेठ बेटे धर्मेंद्र वासनिक में डंडे हाथ बुक्के से मारपीट कर कर दिये दोनों पति-पत्नी को जान से मार डालने की धमकी देने लगे। बताया है कि चमन बाई वासनिक की ननंद संगीता उके झाड़गाव निवासी जो मेहमानी में आई थी। वह भी बीच बचाव करने गई तो इन लोगों ने उसे भी मारपीट कर दिए। मारपीट में घायल हरिदास वासनिक और उसकी पत्नी चमन बाई वासनिक रात्रि में रिपोर्ट करने के लिए ग्रामीण थाना पहुंचे। रिपोर्ट करने के बाद दोनों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। किंतु तीन दिन घर में रहने के बाद अचानक दर्द बढ़ने और तबीयत खराब होने पर दोनों पत्नी 7 सितंबर को जिला अस्पताल आये जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।