बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोदा में इसी ग्राम के व्यक्ति प्रभुलाल पिता मुंशी लाल यादव 60 वर्ष कि घर के पीछे बॉडी में पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश बरामद की गई। इस व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की गई है गढ़ी
पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभु लाल यादव अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था जिसके परिवार में चार बेटे और एक बेटी है दो बेटों की शादी हो चुकी है बाटा गया है कि प्रभु लाल यादव खेती किसानी के अलावा झाड़ फूंक का भी काम करता था ।6 नवंबर की रात्रि प्रभु लाल ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और सो गया था। 7 नवंबर को सुबह 6:30 बजे घर के पीछे बाड़ी में प्रभु लाल की एक पेड़ में फांसी पर लटकी की लाश परिजनों ने देखी। जिसकी रिपोर्ट उसके बेटे राजेश यादव 27 वर्ष ने गढ़ी थाने में की थी। जहां से उप निरीक्षक जी एल अहिरवार ने ग्राम बोदा पहुंचकर मृतक प्रभुलाल की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए ।प्रभुलाल ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे मर्ग जांच की जा रही है।