एक व्यक्ति ने बेटे के साथ अपने छोटे भाई को लाठी हाथ बुक्के से मारपीट कर किये घायल

0

बालाघाट/कटंगी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ अपने छोटे भाई को लाठी और हाथ बुक्के से मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिये। यह घटना ग्राम बोपली में मुआवजे मिले 40 हजार रुपये को लेकर हुआ ।मारपीट में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति जयसिंह पिता बंसीलाल राहंगडाले 65 वर्ष ग्राम बोपली निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंह खेती किसानी करता है ।जिसके परिवार में पत्नी एक बेटी और एक बेटा है। दोनों की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि जयसिंह का बेटा राहुल नागपुर में नल फिटिंग का काम करता है। जयसिंह का बड़ा भाई खड़क सिंह है दोनों अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। दोनों भाइयों का खेत आपस में लगा हुआ है। बताया गया है कि खेत से टावर लाइन जाने के कारण खेत के10 पेड़ काट दिए गए थे।जिसका मुआवजा 40हजार रुपये खड़क सिंह ने ले लिए थे।40हजार रुपये में से 20हजार रुपये उसे अपने छोटे भाई जय सिंह को देना था। किंतु खड़क सिंह ने उसे रुपए नहीं दिए और पूरे रुपए अपने पास रख लिए थे।इसी को लेकर के दोनों भाई के बीच आपसी रंजिश बनी हुई थी और दोनों के बीच आये दिन विवाद होते रहता था। इन दिनों जयसिंह घर में अकेला था।जिसकी पत्नी, बहू बेट राहुल के साथ नागपुर रह रहे थे। 13 फरवरी की शाम को जयसिंह ने अपने बड़े भाई खड़क सिंह से 10 पेड़ के मुआवजा में दिए गए 40हजार रुपये से आधे रुपए मांग रहा था ।किंतु खड़क सिंह ने उसे रुपए नहीं दिये। इसी को लेकर दोनों भाई के बीच जमकर विवाद हो गया और खड़कसिंह ने आवेश में आकर अपने बेटे दिलीप राहंगडाले के साथ मिलकर अपने छोटे भाई जयसिंह को लाठी और हाथ बुक्के से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दिए। लाठी का वार जयसिंह के सिर कनपटी में लगने से वह घायल हो गया। बताया गया है कि उस समय जय सिंह घर में अकेला था और घायल हालत में ही वह घर मे पड़ा रहा। खबर मिलने पर 14 फरवरी की रात्रि में उसका बेटा राहुल अपनी मां और पत्नी के साथ अपने गांव बोपली पहुंचा। 14 फरवरी को सुबह राहुल ने अपने पिता जयसिंह को कटंगी के अस्पताल में लाकर भर्ती किया। जहां हालत गंभीर होने के कारण जयसिंह को कटंगी के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। इस मामले की जांच कटंगी पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here