एक 16 वर्षीय लड़की ने वैनगंगा नदी के बड़े पुल से लगाई छलांग

0

बालाघाट नगर समीप वारासिवनी रोड स्थित वैनगंगा नदी के बड़े पुल से एक लड़की ने छलांग लगा दी। वैनगंगा नदी के बड़े पुल से गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय नाबालिक लड़की शिवानी पिता शंकर सिंह उइके वार्ड नंबर 12 नदी टोला गर्रा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस लड़की के द्वारा कक्षा 9वी में सप्लीमेंट्री आने और परीक्षा में कम नंबर आने से व्यथित होकर नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश किये जाने की बात कही जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी के पिता की करीब 12 साल पहले ही मौत हो चुकी है और उसके भाई कमलेश उईके15 वर्ष की 3 वर्ष पहले वैनगंगा नदी के छोटे पुल से साइकिल चलाते समय गिरने से मौत हो गई है। शिवानी नदी टोला गर्रा में अपनी मां ललिता उईके के साथ रहती है।ललिता उइके मजदूरी करती है। शिवानी ने इस वर्ष कक्षा 9 वी की परीक्षा दी है। परीक्षा में शिवानी को एक विषय में सप्लीमेंट्री आई थी और सप्लीमेंट की परीक्षा में उसे कम नंबर मिले थे।बताया गया है कि कक्षा 9वी में सप्लीमेंट्री आने और सप्लीमेंट्री परीक्षा में कम नंबर आने के कारण शिवानी मानसिक तनाव में थी। 26 मई की शाम 5:00 बजे करीब शिवानी अपनी मां ललिता उईके के साथ पैदल छोटे पुल से बालाघाट की ओर आ रही थी। तभी शिवानी ने अपनी मां को बोली कि मैं अभी आती हूं। अपनी मां से यह कह कर शिवानी बड़े पुल तरफ चली गई और ललिता ने सोची की शिवानी बड़े पुल के पास गन्ने की दुकान गयी होगी किन्तु शिवानी ने बड़े पुल पर जाकर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी। शिवानी नदी के किनारे रेत के ऊपर गिरी, जो घायल बेहोश हो गई थी। शिवानी को अचानक नदी में छलांग लगाते हुए आने जाने वालों ने देखें और चिल्लाये नदी के पुलिया पर राहगीरों की भीड़ लग गई थी। खबर मिलते ही नदी टोला गर्रा के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने शिवानी को उठाकर छोटे पुल पर लाए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस वैनगंगा नदी पहुंची और नदी में कूदने से घायल बेहोश शिवानी को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है।

हमें बताया गया कि लड़की पैर फिसलने से गिरी है-ईएमटी शीतल बिसेन

108 एंबुलेंस की ईएमटी शीतल बिसेन ने बताई थी लड़की वैनगंगा नदी के बड़े पुल के नीचे मिली है। उन्हें कॉल आया था कि एक लड़की बड़े पुल के ऊपर से गिरी पड़ी है और बेहोशी की हालत में है। हमें बताया गया कि लड़की पैर फिसलने से गिरी है। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here