एजुकेशन के नाम पर ठगी करने का आरोप एडिशनल एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। पढ़ाई के साथ-साथ लाइफटाइम कमाई का प्रलोभन देकर जिले की बेरोजगार युवतियों के साथ पैसों की धोखाधड़ी करने का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें ठगी का शिकार हुई कुछ युवतियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी से मुलाकात कर नगर में संचालित स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट्स लिमिटेड के संचालकों पर कार्यवाही कर, उनसे एजुकेशन के नाम पर जमा कराई गई हजारों रुपयों की रकम को वापस दिलाए जाने की मांग की है। शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची युवतियों ने बताया कि कंप्यूटर एजुकेशन, एग्रीकल्चर सहित अन्य शिक्षा देने और पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें लाइफटाइम रोजगार उपलब्ध कराने का झांसा देकर कंपनी संचालकों द्वारा 17-17हजार रुपए की रकम जमा कराई गई थी लेकिन ज्वाइनिंग के बाद आज तक उनकी कोई पढ़ाई नहीं कराई गई है और ना ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया है जब उन्होंने पढ़ाई व रोजगार संबंधित चर्चा की तो संचालकों ने उन्हें दूसरी युवतियों को भी कंपनी से जोडऩे और उनसे जॉइनिंग के नाम पर पैसों की वसूली होने के बाद इनकम शुरू होने की जानकारी दी जिस पर युवतियों को ठगी का अहसास हो गया जिन्होंने एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर संबंधित कंपनी संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने और उनके द्वारा पढ़ाई व रोजगार के नाम पर वसूली गई रकम को वापस दिलाए जाने की मांग की है।उक्त मांगों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची युवतियों में प्रगति केकटे, भारती केकटे, सोनम लिल्हारे, माधुरी मेश्राम, शालिनी पटले, यामिनी चौधरी सहित अन्य युवतियों का समावेश रहा।
पढाई के साथ साथ लाइफ टाइम कमाई का दिया था प्रलोभन- प्रगति केकटे
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान हट्टा निमजेवाड़ा निवासी प्रगति केकटे ने बताया कि उनकी बहन अर्चना केकटे ने कंपनी की जानकारी दी थी कंपनी वालों ने कहा था कि वह अगर इस संस्था से पढ़ाई करती हैं तो उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ लाइफटाइम इनकम भी मिलेगी उसी को देखते हुए उन्होंने इस संस्था में एडमिशन लिया था और अन्य लड़कियों को भी एडमिशन लेने की सलाह दी थी कंपनी वालों ने इनकम के लिए लोगों का एडमिशन कराया था  कंप्यूटर कोर्स के लिए साढ़े17 हजार रु, हेल्थ कोर्स के लिए 12,499रु एग्रीकल्चर के लिए साढ़े 8 हजार रुपए लग रहे थे जिस पर मेरी साथी सोनम और शालिनी ने साढे17,साढ़े 17हजार रु दिए थे वही मैंने और माधुरी ने 3550,3550 रु दिए हैं हमसे कहा गया था कि नॉलेज और टैलेंट के बेस पर आप लाइफटइम इनकम कमा सकती हैं पढ़ाई के साथ-साथ इनकम देने का वादा किया था पैसे भरने के बाद आप बोल रहे हैं कि दूसरी युवती को कस्टमर बना कर लाओ और उनसे फीस जमा कराओ फिर इनकम शुरू होगी कंपनी प्रेम नगर स्थित आस्था टाइपिंग के ऊपर संचालित हो रही है अब हमें इस कंपनी में काम नहीं करना है हमें हमारे पैसे वापस चाहिए और संस्था संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए इसी की मांग को लेकर हमने आज ज्ञापन सौंपा है।
कार्यवाही होना चाहिए ताकि किसी का भविष्य खराब ना हो-भारती केकटे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान युवती भारती केकटे ने बताया कि अन्य बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसीलिए हमने कार्यवाही की मांग की है क्योंकि कंपनी वाले लोगों को भ्रमित कर एडमिशन ले रहे हैं वही हमें भी लोगों को भ्रमित कर एडमिशन लेने कहा जा रहा है जबकि यह संस्था गवर्नमेंट से संबंधित नहीं है और ना ही किसी विश्वविद्यालय से संबंधित है संस्था वाले गोपनीय तौर पर लोगों को जोडक़र उनसे पैसा ऐठ रहे हैं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वैधानिक कार्यवाही की जाएगी-गौतम सोलंकी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि कुछ बच्चे एक कंपनी की शिकायत लेकर आए थे जिसमें बच्चो ने बताया कि कंपनी वाले कंप्यूटर एजुकेशन के नाम पर लोगों का एडमिशन लेते हैं और प्रोडक्ट की मार्केटिंग कराते हैं बच्चों को कंप्यूटर की कुछ किताब भी दी गई थी और उनसे पैसे भी लिए गए थे और उन्हें एजुकेशन के अलावा मार्केटिंग करने कहा जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच की जा रही है पता लगाया जाएगा कि संस्था रजिस्टर्ड है या नहीं अन्य जानकारियां एकत्र कर सम्बधित लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here