एडमिट कार्ड मिलते ही विद्यार्थियों के उड़े होश जो विषय लिया ही नहीं वह विषय भी एडमिट कार्ड में हो रहा प्रदर्शित

0

विद्यार्थियों के प्रति अपने उदासीन रवैया को लेकर शुरू से ही विवादों में रहे छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय प्रबंधन का नाम अब परीक्षा के एन वक्त पूर्व एक नए विवाद से जुड़ चुका है. दरअसल छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले समस्त महाविद्यालयों में सोमवार से बीए,बीएससी और बीकॉम सहित अन्य संकायो की परीक्षाएं आयोजित की गई है. जिसका टाइमटेबल हाल ही के दिनों में जारी किया गया है. जहां टाइम टेबल जारी होते ही पीजी कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के होश उड़ गए है. क्योंकि एडमिशन के दौरान जिन बच्चों ने जो विषय लिया ही नहीं, वह विषय भी बच्चों के टाइम टेबल में प्रदर्शित हो रहा है. वहीं एडमिशन के समय विद्यार्थियों द्वारा जिन विषयो का चयन किया गया था, उन चयनित विषयों में कई विषय एडमिट कार्ड से नदारद है. जबकि जो विषय उन्होंने नहीं लिया और ना ही उस विषय की पढ़ाई की है, उस विषय की भी परीक्षा तिथि विद्यार्थियों के मिलने से वें हैरान व परेशान है. इतना ही नहीं जारी किए गए इस टाइम टेबल और एडमिट कार्ड में एक ही दिन में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दो अलग-अलग पाली में 2 विषयों के पेपर प्रदर्शित किए जा रहे हैं जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए, शनिवार को विद्यार्थियों के एक दल ने कॉलेज प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे से  मुलाकात कर, उन्हें अपनी व्यथा बताई. वहीं फेल होने का डर सताने की बात कहते हुए टाइम टेबल और जारी किए गए एडमिट कार्ड में सुधार किए जाने की मांग की है.वहीं इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे ने बताया कि जैसे ही उन्हें विद्यार्थियों से शिकायत प्राप्त हुई वैसे ही इसकी सूचना उन्होंने विश्वविद्यालय को भेज दी थी. जहां विश्वविद्यालय स्तर से संशोधित टाइमटेबल एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया है. जो सभी परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को भेज दिया गया है. उन्हों  इस त्रुटि को मामूली त्रुटि बताते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र अध्यक्ष से मुलाकात कर लेते तो उन्हें परेशान होना नहीं पड़ता. बल्कि उनकी इस समस्या का परीक्षा केंद्र में ही त्वरित निराकरण हो जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here