भारतीय महिला चक्का फेंक एथलीट नवजीत कौर ढिल्लों डोप जांच में विफल रही हैं। नवजीत ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी’ इकाई (एआईयू) द्वारा की गयी डोप जांच में विफल रहीं हैं। एआईयू के अनुसार उनकी जांच के नमूने में जो पदार्थ पाया गया है वह प्रतिबंधित स्टेरॉइड है जिससे उन पर अस्थायी निलंबन लगना चाहिए। एआईयू ने अलमाटी में यह जांच की है। नवजीत ने गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था और वह इसी माह समाप्त हुए बर्मिंघम खेलों में आठवें स्थान पर रही थीं।
नवजीत ने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में 55.67 मीटर दूर चक्का फेंककर और 25 जून को कजाखस्तान के अलमाटी में कोसानोव मेमोरियल मीट में 56.24 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था। बर्मिंघम में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 53.51 मीटर रहा था। उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58.03 मीटर का है और उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में 59.18 मीटर का था। उसने जून में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।