छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बदलने, सभी संकायो की सीट बढ़ाकर विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाने, एमए, एएससी की उत्तर पुस्तिकाओं की रिटोटलिंग की जगह रीचेक कराने,सभी संकायों के परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र घोषित करने,दो वर्षों से रुकी हुई छात्रवृत्ति देने, नगर में मेडिकल और साइंस कॉलेज का त्वरित निर्माण कराए जाने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया. एनएसयूआई के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन के पूर्व विद्यार्थियों ने पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज से एक रैली निकाली,जो रैली नगर के आंबेडकर चौक पहुंची.जहां छात्र छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाई. आंबेडकर चौक में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने विधायक गौरीशंकर बिसेन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.जहां उन्होंने पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गोविंद सिरसाटे पर बीजेपी समर्पित होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं के शामिल होने पर रोक लगाने की बात कही तो वही उन्होंने स्थानीय विधायक व मंत्रि पर बीजेपी समर्पित कार्यकर्ताओं को कॉलेज में एडमिशन दिलाए जाने का आरोप लगाया है.जहां उन्होंने जल्द से जल्द मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है