कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना और नए वेरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं जिसे देख शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर गाइडलाइंस जारी की जा रही है।
इन आंकड़ों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार को पीजी कॉलेज एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अन्य छात्रों के साथ पीजी कॉलेज प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में आगामी समय में आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की गई।