संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए)-2 और नेवल एकेडमी (एनए) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में यूपीएससी नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। अगर आपको भी इंडियन आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में 12वीं के बाद अधिकारी बन कर देश सेवा के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।Ads by Jagran.TV
ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह परीक्षा 5 सितंबर को होगी। कोरोना संक्रमण के कारण मई में होने वाली एनडीए की परीक्षा में प्रदेश भर से कम विद्यार्थी शामिल हुए थे। दो साल से इस परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है। दोनों बाद सिर्फ 30 फीसद से भी कम विद्यार्थी शामिल हुए थे।
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
आर्मी विंग: किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास
एयरफ़ोर्स और नेवल विंग : मैथ्स, फीजिक्स स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास
जन्मतिथि दो जनवरी 2003 से पहले और एक जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो
चयन प्रक्रिया
– योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा।
– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।