एन.सी.सी. के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जबलपुर ग्रुप के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर ए.जी.बरबरे के मार्गदर्शन एवं 6 म.प्र. (स्वतंत्र) एन.सी.सी. कम्पनी बालाघाट के कमान्डिग ऑफिसर ले. कर्नल एम. रविचंद्रन के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. आर. चंदेलकर एवं एन.सी.सी. ऑफिसर मेजर आर.एन. झारिया के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज बालाघाट, एस.एस.पी महाविद्यालय वारासिवनी, सरदार पटेल विश्वेविद्यालय डोंगरिया तथा महाविद्यालय के डॉ.सी.एम. चौरे, डॉ.गजानन कटरे, प्रो.आनंद सिंह पारधी, श्री गितेश पटले, श्री उत्तम गोरले और महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं सहित कुल 36 युनिट का रक्त दान किया गया। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज एनसीसी ऑफिसर आर एन झरिया ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी का 75 वा दिवस मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स और शिक्षकों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान करने का मकसद एनसीसी कैडेट्स सोशल वर्कर का काम करते हैं ताकि हमारा रक्त किसी व्यक्ति के काम आए और उनका जीवन बच्चे।