वर्ष 1999 में पाकिस्तानी सेना के साथ चले 60 दिन के युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए 26 जुलाई 1999 को अंततः भारतीय सीमा से दुश्मन को भागने पर मजबूर किया। इसी दिवस की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दौरान इस युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया जाता है।
कारगिल के रण में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को एनसीसी कैडेट द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों स्थिति स्मारकों की साफ-सफाई कर शहीद जवानों को याद किया गया।
दिल्ली एनसीसी के निर्देशन और उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में एनसीसी कैडेट ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों स्थित स्मारकों की साफ-सफाई कर वहां माल्यार्पण किया वही कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।