प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर के मुलना स्टेडियम में एनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया थाम जिसका समापन 3 माह बाद आज शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया । बताया जा रहा है कि एनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा 8 मार्च से समर कैंप की शुरुआत की गई थी। जहा जिले भर के 100 से अधिक म बच्चों को बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, विकेटकीपिंग और अनुशासन सहित क्रिकेट की अन्य बारीकियों की जानकारी मुहैया कराई गई। 5 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप का 3 माह बाद 9 जून को समापन किया गया।मुलना स्टेडियम में आयोजित समर कैंप समापन समारोह में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तो वही उन्हें क्रिकेट खेल से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी मुहैया कराई गई। नगर के मुलना स्टेडियम में 3 माह से आयोजित इस समर कैंप समापन के अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती भारती ठाकुर, एनसीसी क्रिकेट क्लब फाउंडर मेंबर शशि वर्मा, भीम फूलसूंघे, कोच मनोज चक्रवर्ती, सदस्य मुकेश सोलंकी ,राकेश मदनकर औऱ सुनील ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।