‘एनिमल’ ने तोड़ा आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

0

 रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों में एनिमल ने इस साल रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 और गदर 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इतना ही नहीं, फिल्म ने कई सालों की मूवीज, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। रणबीर की इस फिल्म ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को भी पछाड़ दिया है।

आमिर खान की दंगल को छोड़ा पीछे

एनिमल ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार कमाई की है। वहीं, दूसरा हफ्ता इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा अच्छा साबित हुआ है। सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को लगभग 37 करोड़ का बिजनेस किया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 432.27 करोड़ रहा है। इस आंकड़े के साथ ही इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म दंगल जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी, उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की दंगल ने इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here