बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस समय अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में एक सीन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के एक सीन से ही तृप्ति ने ऐसा कमाल किया कि उनके रातों-रात मिलियन में फॉलोअर्स बढ़ गए। दरअसल, तृप्ति ने ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कुछ इंटीमेट सीन दिए हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई है। वहीं, अब तृप्ति ने ये बताया है कि इंटीमेट सीन पर उनके माता-पिता ने कैसा रिएक्शन दिया था। बता दें कि तृप्ति डिमरी को ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी फिल्मों से काफी फेम मिली है।
ऐसा रहा तृप्ति के पेरेंट्स का रिएक्शन
तृप्ति डिमरी की लाइफ का टर्निंग पॉइंट ‘एनिमल’ फिल्म रही है। फिल्म में उन्होंने सेकेंड लीड का रोल निभाया है। इस रोल के बावजूद उन्होंने रश्मिका मंदाना से भी ज्यादा चर्चा बटोरी है। रणबीर कपूर के साथ तृप्ति के इंटीमेट सीन ने सभी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के माता-पिता ने भी काफी शॉकिंग रिएक्शन दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति डिमरी ने इस बात का खुलासा किया है कि रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देखने के बाद उनके माता-पिता काफी हैरान रह गए थे। तृप्ति ने कहा, “मेरे माता-पिता थोड़े शॉक रह गए थे।”