बालाघाट रोड़ स्थित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के प्रांगण में स्थित मॉ दुर्गा के मंदिर में विद्युत कर्मीयो के द्वारा माता रानी का आराधना पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान विद्युत कर्मी व अधिकारियो के द्वारा मनोकामना कलश की स्थापना भी की गई है। बताया जा रहा है कि ६८ कलश की स्थापना माता रानी के दरबार में भक्तो ने की है। वही अष्टमी के दिन विशेष पूजा अर्चना व जश सहित भजन का आयोजन किया गया। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये विद्युत कर्मी टीएल गौतम ने बताया कि प्रतिवर्ष हम समस्त विद्युत कर्मी हमारे कार्यालय प्रांगण में स्थित मॉ दुर्गा के मंदिर में शारदेेय व चैत्र नवरात्र पर्व धार्मिक आस्था के अनुरूप मनाते है। इस मर्तबा भी यह पर्व पूरे विधि विधान से मनाया जा रहा है। अष्टमी के दिन हमने माता रानी को हलबा पुड़ी का भोग चढ़ाया है वही नवमी के दिन हम लोग कलश का विसर्जन करेंगे। श्री गौतम ने बताया कि इस बार हमारे विद्युत कर्मी व ग्रामीण जनो ने मिलकर ६८ कलश की स्थापना की है। जिसका हमारे द्वारा विधि विधान से २३ अक्टूबर नवमी के दिन विसर्जन कर दिया जायेगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।