एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आधिकारिक तौर पर एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 9वी 10वीं 11वीं एवं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होंगी जो 19 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर जारी किए गई समय सारणी के अनुसार एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी।जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली तो वही दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा होंगी।जहा कक्षा नौवीं दसवीं के विद्यार्थियों का पहला पेपर सोमवार को हिंदी विषय का एवं कक्षा 11वीं और 12वीं की विद्यार्थियों का पहला पेपर भौतिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय का होगा

टाइमटेबल 9वी – 10

टाइमटेबल 11वी-12

25फरवरी से 12वी, तो 27 फरवरी से शुरू होंगी 10वी की वार्षिक परीक्षा
आपको बताए कि पूर्व में ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ने एमपी बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तो वही 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक कराने का फैसला लिया है।एमपी बोर्ड की वार्षिक पराक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. कक्षा 10वीं औऱ कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी। साथ ही प्रैक्टिकल के सम्पन्न कराए जाएंगे

कुल 40188 विघार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
बात अगर बालाघाट जिले की करें तो इस वर्ष आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 22,498 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें से 21,454 नियमित तो वही 1044 स्वाध्यायी विघार्थी कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। तो वही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 17,690 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।जिसमें से 16,677 नियमित तो वही 1013 स्वाध्यायी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। वही बात अगर कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के नियमित विद्यार्थियों की करें तो कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवीं के कुल 38,131 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है। इसके अलावा कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के 5057 विद्यार्थियों ने स्वाध्यायी के तौर पर इस परीक्षा में शामिल होने परीक्षा फार्म जमा किया है। इस तरह कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं के नियमित और स्वाध्याय छात्रों को मिलाकर कुल 40,188 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here