रैपर एमसी स्टैन भले ही अपने धमाकेदार गानों के लिए जाने जाते हों लेकिन इस समय उनके इंस्टाग्राम डीएम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं। इन्फ्लुएंसर को भेजे गए उनके कथित फ़्लर्टी मैसेजेस के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं और बस इतना ही कह सकते हैं कि पब्लिक है, सब जानती है! ‘बिग बॉस 17’ के विनर पर अब कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर ‘उनके डीएम में घुसने’ का आरोप लगाया है।
स्टैन ने कथित तौर पर उन्हें ‘बहुत खूबसूरत’ और ‘सुंदर’ कहकर मैसेज भेजे थे। इनमें से कई इन्फ्लुएंसर ने उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उनमें से एक इन्फ्लुएंसर मिसिमी कश्यप थीं, जिन्हें शनिवार को काफी शॉक लगा जब उन्हें अपने डीएम में एमसी स्टैन के अलावा किसी और का मैसेज नहीं मिला। अपनी स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि रैपर ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक मैसेज किया था, ‘यो!! क्या क्रेक्सिन गर्ल है .. डैम उह बहुत सुंदर।’
एमसी स्टैन का ये भी रूप
यह पहली बार नहीं है जब MC Stan पर ऐसे DM करने के आरोप लगे हैं। कुछ दिन पहले ही इन्फ्लुएंसर नैला हुसैन ने भी एक ऐसा ही स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें रैपर का एक मैसेज दिखाया गया था। इसमें लिखा था, ‘अस्सलाम वालेकुम आप बहुत खूबसूरत लग रहे हैं हे भगवान।’