एम्स भोपाल में एक हजार लीटर क्षमता का आक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू

0

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला आक्सीजन जनरेशन प्लांट रविवार से शुरू हो गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, एम्स के प्रेसीडेंट डा. वायके गुप्ता की मौजूदगी प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एम्स के निदेशक डा. सरमन सिंह और अधीक्षक डा. मनीषा श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। कोल इंडिया के सहयोग से यह प्लांट लगाया गया है। इससे एक साथ करीब 100 मरीजों की आक्सीजन की जरूरत एक समय में पूरी का जा सकेगी। हालांकि, एम्स में पहले से ही तरल आक्सीजन के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था है। यहां तरल आक्सीजन की आपूर्ति के लिए अनुबंध भी है।

भोपाल में यहां शुरू हो चुके हैं प्लांटएम्स के अलावा भोपाल में 10 आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाने हैं। इनमें जेपी अस्पताल, कोलार, सिविल अस्पताल बैरागढ़, पीएचसी नजीराबाद के प्लांट शुरू हो गए हैं। हमीदिया और काटजू अस्पताल का प्लांट अभी शुरू होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here