साकेत नगर स्थित एम्स में सोमवार को एक बच्चे की मौत के बाद स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। स्वजनों में से कुछ ने पीआइसीयू के कांच तोड़ दिए। इस घटनाक्रम पर प्रबंधन नाराज हो गया और स्वजनों की पुलिस में शिकायत कर दी। प्रबंधन का दावा है कि बच्चे के स्वजन ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की है।एम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी सात वर्षीय सफान पिता फरहान खान को 23 मई को एम्स में एडमिट किया गया था। इससे पहले बच्चे का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां हालत अत्यधिक गंभीर हो जाने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे एम्स में तत्काल पीआइसीयू में भर्ती किया गया था। बच्चे का इलाज जारी था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। सोमवार को जब उसकी मौत हो गई तो इस बात से बच्चे के स्वजन रोष में आ गए और डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।