एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने को शेयर बाजारों को बताया कि फंसे कर्ज में लगातार गिरावट और कर्ज वितरण में वृद्धि से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। जयपुर स्थित बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 279 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। बैंक की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में पिछले वर्ष के 1,597 करोड़ रुपए के मुकाबले 40.3 प्रतिशत बढ़कर 2,240 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान बैंक का सकल अग्रिम बढ़कर 52,452 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले समान अवधि के दौरान यह 36,405 करोड़ रुपए था। बैंक ने कहा कि परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.90 हो गईं जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.16 प्रतिशत थी। बीती तिमाही के दौरान एनपीए भी पिछले वर्ष के 1.65 प्रतिशत से घटकर 0.56 प्रतिशत पर आ गया।