एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया थाने का भ्रमण

0

शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय के द्वारा 11 नवंबर एलएलबी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वारासिवनी थाना भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं शिक्षकों के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें समस्त विद्यार्थी थाने में पहुंचे और पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से रूबरू हुए। जिसमें सहायक उप निरीक्षक कपूर बिसेन के द्वारा छात्र छात्राओं को पूरे थाने परिसर का भ्रमण कराकर मुंशी टेबल डे ऑफिसर महिला बंदी ग्रह पुरुष बंदी ग्रह पूछताछ कक्ष आईटी कक्षा सहित समस्त प्रकार के परिसर का भ्रमण कराकर जानकारियां दी गई। साथ ही आईपीसी सीआरपीसी के संबंध में भी जानकारियां दी गई। जिसके बाद सभी छात्र छात्रा थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के कक्ष में पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें थाने की स्थापना का उद्देश्य सहित समस्त प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी इच्छा अनुसार विभिन्न प्रश्न किए गए जिनका जवाब पुलिस अधिकारियों के द्वारा दिया गया और उन्हें पुलिस के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र छात्रा शिक्षक सहित थाना स्टॉप मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here