एलन मस्क तोड़ रहे सौदा तो ट्विटर के शेयरधारकों ने किया 44 अरब डॉलर के प्रस्ताव का समर्थन

0

ट्विटर के शेयरधारकों ने 44 अरब डॉलर में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने की एलन मस्क की बिड का समर्थन किया है। ट्विटर ने कहा कि प्रारंभिक गणना से शेयरधारकों के इस फैसले का पता लगा है। ट्विटर के शेयरधारकों ने मस्क के प्रस्ताव का समर्थन किया है, भले ही मस्क इस सौदे से पीछे हट रहे हों। यह बात कुछ मिनटों तक चली शेयरधारकों की एक बैठक के दौरान सामने आई। इस बैठक में अधिकांश वोट ऑनलाइन डाले गए थे। बता दें कि ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा दायर किया हुआ है। अक्टूबर में इसका ट्रायल होगा। ट्विटर का कहना है कि मस्क ने बिना किसी मुद्दे के डील को रद्द किया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्‍क ने अप्रैल में ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 अरब डॉलर में डील रखी थी। मस्क के इस प्रस्ताव के कुछ दिन बाद उनका ट्विटर के साथ गतिरोध शुरू हो गया। एलन मस्‍क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ट्विटर ने उन्हें कारोबार के संबंध में भ्रामक जानकारी दी थीं। मस्क ने कहा था कि जब उन्होंने ट्विटर से फेक अकाउंट्स की डिटेल्स मांगी, तो ट्विटर ने इससे इनकार कर दिया। एलन मस्‍क ने इसके बाद डील कैंसिल कर दी।
हाल ही में मस्क ने ट्विटर डील तोड़ने के पीछे एक और बड़ा कारण बताया था। उन्होंने कहा कि ट्विटर का व्हिसल ब्लोअर को पेमेंट डील को तोड़ने का बड़ा कारण है। मस्क ने कहा कि ट्विटर का एक पूर्व कर्मचारी जो व्हिसल ब्लोअर बन गया था, उसे लाखों डॉलर का भुगतान किया था। यह एक बड़ा कारण था, जिसके चलते मस्क ने ट्विटर को खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील को रद्द कर दिया। मस्क का यह बयान वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के बाद आया था। इस रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर ने एक विवाद के निपटारे के लिए व्हिसल ब्लोअर को सात मिलियन डॉलर भुगतान करने का फैसला लिया। ट्विटर को लिखे एक पत्र में एलन मस्क के वकीलों ने कहा ‎कि पीटर जटको (व्हिसलब्लोअर) और उनके वकीलों को 7.75 मिलियन डॉलर का भुगतान करने से पहले ट्विटर ने उनकी सहमति नहीं ली। इससे मर्जर एग्रीमेंट का उल्लंघन हुआ है। जटकों को हुए 7 मिलियन डॉलर सहित इस भुगतान के कदम को ठीक नहीं किया जा सकता। इसलिए मस्क के लिए इस डील को पूरा करना जरूरी नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here