एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी घर बैठे ऐसे करें चेक, नहीं मिलने पर यहां होगी शिकायत

0

 एलपीजी सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी देती है। कई बार वह उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाती है। मौजूदा समय में रसौई गैस पर सब्सिडी कम हो गई है। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को सिर्फ 10 से 15 रुपए सब्सिडी मिल रही है। बता दें एक समय सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी तक मिली है। कई लोगों को कितनी सब्सिडी मिल रही है, इसकी जानकारी तक नहीं होती। ऐसे में आज हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप घर बैठे अपने एलपीजी गैस पर मिल रहे सब्सिडी को चेक कर सकते है।

ऐसे चेक करें सब्सिडी

– सबसे पहले वेबसाइट www.mylpg.in पर जाएं।

– इसके बाद राइट साइड में कंपनियो के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देंगी।

– अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर क्लिक करें।

– एक नया पेज ओपन होगी। जिसमें गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी।

– साइन इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सिलेक्ट करें।

– अगर आईडी बनी है तो साइन इन करें।

– एक नई विडों खुलेगी, उसमें व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प होगा। उसपर क्लिक करें।

– आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी कितनी मिल रही है।

-सब्सिडी नहीं आने पर 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

बढ़ गए सिलेंडर के दाम: हर माह की पहली तारीख को सिलेंडर की नई कीमत पता चलती है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक फरवरी को 14 किलोग्राम नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के नए रेट जारी किए थे। जिसके बाद दिल्ली में 719 रुपए, कोलकाता 745.50, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपए हो गई थी। लेकिन इसके बाद फिर कंपनियों ने प्रति सिलेंडर 50 रुपए बढ़ा दिए।

पेटीएम पर मिल रहा कैशबैक: बता दें पेटीएम पर एलपीजी सिलेंडर बुक करने पर 700 रुपए तक कै कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर 28 फरवरी 2021 तक लागू है। वहीं अमेजन पे के जरिए पहली बार सिलेंडर बुक करने और पेमेंट करने पर भी 50 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here