एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी का माहौल रहा। सुबह बाजार लाभ के साथ ही हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 0.60 फीसदी और जापान का निक्केई 0.35 फीसदी ऊपर आया है जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 2.09 फीसदी की तेजी दिखी है।
वहीं अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वहां भी उत्साह का माहौल है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में और बढ़ोतरी करने व रोजगार के आंकड़ों में गिरावट के बाद भी निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा है। प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल नेसडेक में 1.27 फीसदी की जोरदार बढ़त आई है। अमेरिका की ही तरह से यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में भारी उछाल के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों की बात करें तो जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले कारोबारी सत्र में 2.40 फीसदी की जबरदस्त बढ़त बनाने में सफल रहा, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 1.95 फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ. लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी उछाल नजर आया है।