एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसी माह शुरु होने वाले एशिया कप क्रिकेट मुकाबले का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें परंपरागत विरोध भारत और पाकिस्तान के बीच
28 अगस्त को दुबई में मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले मैच से होगी। यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था पर वहां आर्थिक बदहाली के हालातों को देखते हुए श्रीलंकाई बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के आयोजन में असमर्थता जतायी थी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को क्वालिफायर टीम के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप बी में हैं। यूएई, कुवैत, हांगकांग और सिंगापुर में से कोई एक टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में आयेगी। अबतक भारत और पाक की टीमें के बीच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 14 बार मुकाबला हुआ है। इसमें भारत ने 8 में जीत हासिल की है जबकि पाक टीम छह मैचों में जीती है।
इसमें ग्रुप ए और बी में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 4 अगस्त को मुकाबला हो सकता है। वहीं सुपर 4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 11 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा।