एशिया कप : भारत ने हांगकांग को हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया

0

भारतीय टीम ने एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप ए में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराकर ग्रुप एक से सुपर-4 में जगह बनायी है। वहीं दूसरी ओर ग्रुप बी से अफगानिस्तान से सुपर-4 में जगह बनायी है। अब यहां भारतीय टीम का मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान से हो सकता है। भारत ने हांगकांग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाये। भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 68 रन बनाये जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर लय में आने के संकेत दिये हैं। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना पायी। भारतीय टीम की जीत में विराट और सूर्यकुमार की साझेदारी अहम रही। विराट ने लंबे समय बाद इस मैच में अर्धशतक लगाकर अपने फार्म में आने के संकेत दिये हैं। इस मैच में सूर्यकुमार की बल्लेबाजी सबके आकर्षण का केन्द्र रही।
सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाकर केवल 22 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर दिया। वहीं लोकेश राहुल ने 36 में 39 रनों की धीमी पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित ने इस मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने कुल 3,500 रन पूरे किये। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रुप में अपने 12,000 रन भी पूरे किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी। उपकप्तान किंचित शाह के 30 रनों और बाबर हयात के 41 रन की पारी को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को सामना नहीं कर पाये। टीम के कप्तान निजाकत खान 10 जबकि सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा 09 रनों पर ही आउट हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here