27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरु हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरना पड़ रहा है। ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर अहम जिम्मेदारी रहेगी। बुमराह फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर हैं। पंड्या का प्रदर्शन टीम में वापसी के बाद से ही अच्छा रहा है। इससे पहले साल 2016 में टी20 एशिया कप में भारत की ओर से पंड्या ने सबसे अधिक विकेट लिए थे। उन्होंने 7 मैच में 15 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में इस बार भी पंड्या से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी।
2016 के टी20 एशिया कप में स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अश्विन ने 4 मैच में 4 विकेट लिए थे। वहीं रवींद्र जडेजा ने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे। इस बार एशिया कप की टीम में दो और स्पिनरों युजवेंद्र चहल और लेग स्पिनर रबि बिश्नोई को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भी अवसर मिला है। भूवी नई गेंद और डेथ ओवर्स में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं अर्शदीप ने हाल के दिनों में प्रशावशाली गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने अब तक 6 टी20 मैच में 15 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।