एसपी से शिकायत कर न्याय मांग

0

जिले के बैहर क्षेत्र के पानीटोला उकवा निवासी आदिवासी महिला ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच उकवा निवासी लता तिवारी के खिलाफ पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं किये जाने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

शिकायतकर्ता महिला इंदु पति दीपक खुड़साम ने बताया कि ६ अप्रैल को लता पति आकाश तिवारी ने घर में जातिगत रूप से गाली देकर मेरे खिलाफ अदालत में गवाही दी गवाहों को मारने पीटने की धमकी देकर बाल पकड़ धक्का मुक्की करने लगी और मुझे एवं गवाहों को झूठा फंसाने की धमकी दी गई। इंदु ने बताया कि लता के खिलाफ अपराध क्रमांक ६२/२०२० धारा ३२३,२९४,४५२ आईपीसी के तहत विचारणीय मामले में गवाह है जिससे लता द्वारा गवाह देने से मना करने धमकी देकर धक्का मुक्की की गई। जिसकी शिकायत उकवा चौकी पुलिस में करने के बाद भी पुलिस द्वारा उक्त महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here