ऐसा होगा नपा रण का मैदान !

0

नगर पालिका बालाघाट चुनाव के लिए धीरे-धीरे आंकड़ों का गुणा भाग शुरू हो चुका है। शहर के 33 वार्ड के भीतर किस स्थान पर कितने मतदाता हैं और वार्ड की वस्तु स्थिति क्या है, उस आधार पर प्रत्याशियों के चयन पर राजनीतिक पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है।

कौन सा प्रत्याशी किस वार्ड में सटीक बैठेगा मतदाताओं को रिझा पाएगा। वार्ड के मतदाताओं की संख्या बल के अनुसार पार्टी का प्रतिनिधित्व कर लेगा। इन सब बातों के साथ ही चुनावी समीकरण पिछले चुनाव के आंकड़ों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

चलिए आपको शहर के 33 वार्ड की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं वैसे तो पूर्व में वार्ड के परिसीमन को लेकर खूब चर्चाएं चली लेकिन अंत में पिछली व्यवस्था के तहत ही चुनावी प्रक्रिया करवाई जा रही है। जिसके तहत बालाघाट नगर पालिका में जनसंख्या बल और क्षेत्रफल के अनुसार कुछ वार्ड बहुत बड़े हैं तो कुछ बहुत छोटे।

इस आधार पर शहर का वार्ड नंबर 13 मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा जिसमें 5829 मतदाता है, तो दूसरे नंबर पर शहर का वार्ड नंबर 33 जो मोती नगर और उप नगरीय क्षेत्र का गायखुरी के साथ मिलकर बना है जिसमें मतदाताओं की संख्या 4979 है। इसी तरह वार्ड नंबर 1 जो कि भौगोलिक स्थिति के हिसाब से बड़ा होने के साथ ही मतदाता संख्या में भी शहर के तीसरे नंबर पर है जिसमें कुल मतदाता 4686 है। इसी तरह शहर का वार्ड नंबर 20 में मतदाता संख्या के अनुसार सबसे छोटा वार्ड है इसमें मतदाता संख्या 1070 है।

वही सभी 33 वार्डों की बात की जाए तो आंकड़ा कुछ इस प्रकार से है।

वार्ड नंबर 1 कुल मतदाता 4686

वार्ड नंबर 2 में 4207

वार्ड नंबर 3 में 2447

वार्ड नंबर 4 में 3284

वार्ड नंबर 5 में 2393

वार्ड नंबर 6 में 2583

वार्ड नंबर 7 में 1357

वार्ड नंबर 8 में 1606

वार्ड नंबर 9 में 1728

वार्ड नंबर 10 में 3055

वार्ड नंबर 11 में 2656

वार्ड नंबर 12 में 1380

वार्ड नंबर 13 में 5829

वार्ड नंबर 14 में 1466

वार्ड नंबर 15 में 1313

वार्ड नंबर 16 में 1327

वार्ड नंबर 17 में 1321

वार्ड नंबर 18 में 1111

वार्ड नंबर 19 में 1218

वार्ड नंबर 20 में 1070

वार्ड नंबर 21 में 1345

वार्ड नंबर 22 में 1501

वार्ड नंबर 23 में 2057

वार्ड नंबर 24 में 2438

वार्ड नंबर 25 में 1395

वार्ड नंबर 26 में 1507

वार्ड नंबर 27 में 1387

वार्ड नंबर 28 में 3418

वार्ड नंबर 29 में 1931

वार्ड नंबर 30 में 2827

वार्ड नंबर 31 में 1705

वार्ड नंबर 32 में 3902

वार्ड नंबर 33 में 4979

इस प्रकार शहर में कुल मतदाता 76429 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here