बालाघाट /खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खुर्सीपार नहर के पास बेलगाम ऑटो ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक सुधीर पिता मनोहर टैंभूरने 28 वर्ष ग्राम फोगलटोला खैरलांजी निवासी घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक कैंटीन में मैनेजर काम करता है।तीन दिन पहले ही सुधीर अपने गांव फोगलटोला आया हुआ था। 15 फरवरी को दोपहर में सुधीर मोटरसाइकिल में खैरलांजी किसी काम से गया था 2:00 बजे करीब सुधीर खैरलांजी से अपना काम निपटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर फोगलटोला आने निकला था। तभी ग्राम खुर्सीपार नहर के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही। ऑटो ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। ऑटो की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार सुधीर घायल हो गया ।जिसे तुरंत ही खैरलांजी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुधीर को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। इस दुर्घटना की जांच खैरलांजी पुलिस द्वारा की जा रही है।