हम सबने स्कूल के समय होमवर्क नहीं करने पर टीचर से बहाने बनाए हैं। कभी नोटबुक घर पर भूलने का तो कभी पेट दर्द होने का कह देते हैं। कोरोना वायरस के कारण अब छात्र ऐसा नहीं कर पाते। अब सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है। लेकिन एक स्टूडेंट ने होमवर्क और सवालों से बचने एक अनोखा तरीका निकाल लिया। उसे बोनफाइट जीनियस कहा जा रहा है। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर क्रिस अर्नोल्ड (Chris Arnold) ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी एक टीचर है। फिलहाल जूम (Zoom) के माध्यम से क्लास चल रही है। ऐसे में एक छात्र ने अपना नाम बदलकर रीकनेक्टिंग (Reconnecting) रख लिया ताकि उसे कोई सवाल नहीं पूछे। ऐसा उसने हफ्तों तक किया। अर्नोल्ड ने कहा, इस बच्चे को अपने एजुकेशन के बारे में चिंता नहीं करना चाहिए, वह पहले से ही एक काफी प्रतिभाशाली है।
क्रिस अर्नोल्ड का ट्वीट काफी वायरल हो गया है। इनके पोस्ट को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट जबकि दो लाख से ज्यादा ने लाइक किया है। लोग ने इनके पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं दुखी हूं। हमारे देश के युवाओं में शिक्षा के प्रति सम्मान की कमी है। इसे बदलना होगा। क्या सामाजिक होने के कारण हमारे बच्चे स्कूल से बाहर हो रहे हैं। सच्चाई सामने आई है, वे शिक्षा की परवाह नहीं करते। एक यूजर ने कमेंट किया, एजुकेशन सहमति पर आधारित होना चाहिए। अगर बच्चा तैयार नहीं है तो उसे कुछ और करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। नीचे देखें इस क्रिस अर्नोल्ड के ट्वीट पर आए कमेंट।