ऑनलाइन ठगी कब हुए शिकार,7 लोगों को मिला 3 लाख वापस !

0

पुलिस प्रशासन द्वारा ऑनलाइन ठगी को लेकर सचेत रहने जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद भी ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे ही सात मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादियों को उनकी राशि वापस कराई गई।

आपको बताये कि इन सभी फरियादियों में किसी को फोन पे के माध्यम से तो किसी को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड का नंबर पुछकर ऑनलाइन ठगी की गई तो किसी के खाते से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए पैसे निकाल लिए गए।

फरयादियो द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत किये जाने पर सायबर नोडल थाना बालाघाट द्वारा ऑनलाइन ठगी के इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की गई। सात फरियादियों से 561020 रुपये की राशि उनके खाते से निकाली गई थी जिसमें से 361221 रुपये की राशि पीड़ितों को वापस दिला दी गई है।

बैंक खातो से निकाली गई राशि वापस पाकर फरियादियों ने काफी राहत महसूस की तथा पुलिस प्रशासन की सराहना भी की।

जिन फरियादियों के साथ ऑनलाइन ठगी की गई उनमें बालाघाट निवासी आनंद रेडियो हाउस के संचालक लक्ष्मण खूबचंदानी के बैंक खाते से फोन पे के माध्यम से 49295 रुपये निकाल लिए गए थे, पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए पूरी राशि दिलवा दी गई।

इसी प्रकार बालाघाट निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा से रिमोट एक्सेस एप एनीडेस्क डाउनलोड करा कर 126000 रुपये की ठगी की गई थी पुलिस द्वारा इसमें से 56 हजार रुपये की राशि वापस कराई गई।

बालाघाट निवासी माधुरी ठाकरे के बैंक खाते से फोन पे ऐप के माध्यम से यूपीआई पिन डलवा कर 90000 रुपये की राशि निकाली गई थी जिन्हें करीब 26000 रुपये की राशि वापस करा दी गई।

बाईट – अपूर्व भलावी, सीएसपी

ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए उनके बैंक खातों से आहरित कर ली गई राशि को वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। फरियादियो ने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था तो वे बहुत घबरा गए थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने बहुत ही अच्छा कार्य किया और उन्हें राशि वापस दिलवा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here