बालाघाट केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौपते हुए ऑनलाइन फार्मेसी कंपनियों का जिले में कारोबार प्रारंभ करने का विरोध किया गया।
बालाघाट केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा से चर्चा के दौरान बताया कि टाटा अंबानी और अन्य द्वारा अधिग्रहित 1mg नेटमेड फार्मेसी मेडप्लस और अन्य कंपनियों द्वारा दवाइयों को ऑनलाइन माध्यम से बेचा जा रहा है।
जिससे दवा व्यापार और जिले में संलग्न दवा व्यवसायियों को गहरा आघात लगा है, अब यह नामचीन कंपनियां जिले और तहसील में भी अपना व्यापार ऑनलाइन ना कर रिटेल प्रतिष्ठान प्रारंभ कर रही है। कुछ स्थानों पर प्रारंभ हो गया है। इनका सामना करने में छोटे व्यापारियों और होलसेल को बहुत अधिक परेशानी हो रही है।
क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में दवा में छूट देना लोकल व्यापारियों के लिए संभव नहीं है। जिससे स्थानीय स्तर पर बहुत से व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित पूरा है या कहे खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया है।
बालाघाट जिले के समस्त 1000 दवा व्यापारी उनका परिवार उनके साथ संलग्न कर्मचारी और उनका परिवार इसका विरोध करता है।
आपको बताया कि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा से मुलाकात के दौरान बालाघाट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी, सचिव संदीप पिछोडे, नवीन शर्मा और वाइस प्रेसिडेंट प्रियंक वर्मा सहित अन्य मेडिकल व्यवसाई उपस्थित थे।