ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला लालबर्रा कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष बेहरई निवासी नेतलाल ठाकरे के साथ सामने आया है। इस मामले में उनके पुराने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके बैंक खाते से 3 लाख 601 रुपए निकाल लिए गए थे।
शिकायतकर्ता नेतलाल ठाकरे द्वारा निर्धारित समय सीमा में इसकी शिकायत संबंधित बैंक, लालबर्रा पुलिस थाना एवं साइबर सेल बालाघाट में की गई थी। 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी नेतलाल ठाकरे को उनकी राशि अभी तक नहीं मिल पाई है जिसके कारण वे बैंक खाते से गायब हुई अपनी राशि को वापस पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
फरियादी नेतलाल ठाकरे द्वारा इस मामले में जल्द कार्यवाही हो और उन्हें उनकी जमा पूंजी वापस मिल जाए, इसी मांग को लेकर कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है।