ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस इंगलिस गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गये हैं। ऐसे में उनका 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ सुपर 12 राउंड के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। इंगलिस ला परौस में न्यू साउथ वेल्स गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए आए थे। इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। .
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार वह डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल और कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स के साथ गोल्फ खेलने पहुंचे थे। इस दौरान गोल्फ क्लब में उनका हाथ कट गया। इस चोट की वजह से उनका बहुत खून बहा और अब वह शायद ही शुरुआती मैच में खेल पायें। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंगलिस जब गेंद को फेयरवे से नीचे मारने की कोशिश कर रहे थे तभी गोल्फ स्टिक उनके हाथ पर लग गई और उनका हाथ कट गया।
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है इंगलिस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सीए ने कहा, गोल्फ खेलते समय हाथ में गोल्ट स्टिक से चोट लगने से जोश इंगलिस के दाहिने हाथ में कट लग गया है। उसकी चोट का आंकलन किया जा रहा है। इंगलिस अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बैकअप हैं।