भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus) की बिगड़ती स्थिति के बीच कई लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। खास तौर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और इसकी वजह से हो रही मौतों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों की मदद के लिए सामने आनेवालों में नया नाम है ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का, जिन्होंने पीएम केयर्स फंड में करीब 38 लाख रुपये (50,000 डॉलर) देने का ऐलान किया है। ये मदद खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन खरीदने के लिए दी गई है। इस साल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल रहे पैट कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी।
कमिंस ने अपने बयान में कहा, ‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या आईपीएल का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है। मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है, जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।’
अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में उन्होंने अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी मदद के लिए आगे आने का अनुरोध किया, क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हालांकि कोरोना के डर से ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू टाय के अलावा एडम जांपा और केन रिचडर्सन शामिल हैं। वहीं इसके बावजूद ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन और डैनियल सैम्स के रूप में तीन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं, जो आरसीबी टीम से जुड़े रहेंगे। अभी आईपीएल 2021 में 14 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बने हुए हैं, जिनमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।