भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उम्मीद कर रहे है की जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं। बुमराह पहले दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं, लेकिन, हाल ही में बुमराह ने प्रैक्टिस फिर चालू कर दी है। वे नेशनल क्रिकेट अकादमी के नेट्स में गेंदबाजी कर रहे है। उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
इस समय कुछ पक्का नहीं – रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘हम इस समय बुमराह के लिए निश्चित नहीं हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं की वे आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे। इस समय टीम मैनेजमेंट किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता, क्योंकि इसके बाद भी हमे कई बड़े मैच और टूर्नामेंट खेलना है। इस समय हम नेशनल क्रिकेट अकादमी के टच में हैं। मेडिकल टीम बुमराह को रिकवर होने का पूरा समय देगी।’
श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में नाम लेकिन खेले नहीं
जसप्रीत बुमराह इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी करने वाले थे। स्क्वाड में उनका नाम भी था, लेकिन वे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। BCCI के बयान के मुताबिक पूरी तरह फिट होने के लिए बुमराह को थोड़े और समय की जरूरत थी, इसलिए उन्हें एहतियातन बाहर किया गया था।