बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारूओं ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टीम ने 17 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2005-06 में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया था।
मेलबर्न ग्राउंड पर गुरुवार को साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/8 पर घोषित की थी। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 386 रनों की बढ़त मिली थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
हार से चौथे नंबर पर लुढ़की अफ्रीकी टीम, कंगारू नंबर-1
इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम WTC की पॉइंट टेबल के चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम पहले तीसरे नंबर पर थी। साउथ अफ्रीका के 50% ही रह गए हैं। वहीं, टीम इंडिया 58.93% अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। श्रीलंका की टीम 53.33% अंक के साथ साउथ अफ्रीका को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, कंगारू टीम के 78.57% अंक हो गए हैं।
नॉथन लियोन को 3 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नॉथन लियान को 3 विकेट मिले। स्कॉट ब्लैंडन को 2 सफलताएं मिलीं। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के हिस्से एक-एक विकेट आए।
डेविड वार्नर मैन ऑफ प्लेयर मैच
डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 200 रनों की पारी खेली थी। अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (200) के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी (111) के शतकों की बदौलत उसने 575 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (85) और ट्रैविस हेड (51) और कैमरन ग्रीन (51) ने भी अर्धशतक जमाए। अफ्रीकी टीम की ओर से एनरिक नॉर्त्या ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि कगिसो रबाडा 2 विकेट अपने नाम किए।