ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर अंडर 19 विश्व कप 2024 में चौथी बार कब्जा जमाया। टीम इंडिया के सामने कंगारू ने वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर 254 रन का लक्ष्य दिया था। टॉप ऑर्डर फेल होने के कारण भारतीय टीम 174 पर ढेर हो गई और 79 रन से हार का कढ़वा घूंट पीना पड़ा।
इस हार के साथ टीम इंडिया छठवीं बार विश्व कप जीतने से चूक गई। तीन महीने के अंदर भारत ने दूसरा फाइनल मैच गंवा दिया है। वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
ऑस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर
भारत: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे
टीम इंडिया इस लिहाज से आत्मविश्वास से लबरेज है कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। इनमें दो वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल हैं।