ओडीएफ डबल प्लस का दर्ज़ा

0

ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा क्या मिला बालाघाट नगरपालिका फुले नही समा रही है।जो साफ सफाई के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ाकर अब केंद्र से थ्री स्टार का दर्जा मांग रही है। शहर को थ्री स्टार का लेबिल लगाने के लिए नपा ना सिर्फ ख्याली पुलाव पका रही है बल्कि नगर को थ्री स्टार देने नपा ने आवेदन भी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र की एक टीम नगर पहुचकर नगरवासियों की दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेगी वही विभिन्न वार्डो, नगर के विभिन्न चौक चौराहो व अन्य स्थानों का बारीकी से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौपेगी जहा से इस बात का फैसला होगा कि बालाघाट नगर थ्री स्टार का दर्जा पाने का हक़दार है या नही।लेकिन नपा अभी से नगर को थ्री स्टार मिलने का दावा कर रही है जबकि इसकी साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओ पर नपा ने रत्ती भर भी सफलता नही पाई है।

 इस पूरे मामले की संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगर पालिका को थ्री स्टार का दर्जा देने के लिए हमने अप्लाई कर दिया है स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर में साफ सफाई का काम जोरों पर है वहीं अन्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं  नगर को स्टार थ्री का दर्जा देने के लिए जल्द ही केंद्र की टीम बालाघाट आएगी जो नगर का निरीक्षण करेगी हमारा प्रयास है कि नगर में कहीं भी सॉलि़ड वेस्ट ना दिखे वहीं नालियों की साफ-सफाई रहे क्योंकि सर्वेक्षण टीम सभी चौक चौराहों मार्गो व नगर के सभी वार्डों का निरीक्षण करेगी वहां की फोटो और वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here