ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित

0

ओपन स्कूल परम्परागत की कक्षा ५वीं, ८वीं १०वीं और १२वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। गत माह जून में हुई परीक्षा में कक्षा १२वीं का परिणाम २२.१० प्रतिशत, १०वीं का २२.१० पतिशत, ५वीं का १०.७० प्रतिशत और कक्षा ८वीं का परीक्षा परिणाम २७.०३ प्रतिशत रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट तथा मोबाइल पर अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं। कक्षा १२वीं की परीक्षा में ४४६१ विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे। परीक्षा में ९८६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें से ३३ परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, ४३८ परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और ५१५ परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये। कक्षा १०वीं में ४५२४ विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें १४५० परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इसमें से १०१ परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, ७४६ परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और ६०३ परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये। परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है, वे सभी विद्यार्थी दिसम्बर २०२२ में होने वाली परीक्षा के लिए आईसेक्ट ऑनलाइन कियोस्क पर ३० जुलाई २०२२ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here