बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।शादी का झांसा देकर प्रेमिका शिक्षिका से कई बार दुष्कर्म करने वाले मामले में फरार चल रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपूरे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।जहां 17 नवंबर को महिला शिक्षिका द्वारा लिखित में शिकायत और एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही फरार भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपूरे कि 22 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने पर ओबीसी एसटी एससी मंच सवाल उठाते हुए भाजपा नेताओ और पुलिस पर बलात्कार के आरोपी को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है। जिन्होंने बलात्कार के आरोपी भूपेंद्र सोहागपूरे की गिरफ्तारी, गायत्री महायज्ञ आयोजन स्थल सरदार पटेल कॉलेज डोंगरिया में टेंट कर्मी मजदूर की मौत की जांच और किसानों के समर्थन मूल्य मांग को लेकर आगामी 17 दिसंबर को नगर के काली पुतली चौक में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। जहां उन्होंने 17 दिसंबर को न सिर्फ धरना प्रदर्शन करने बल्कि कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपने का भी ऐलान किया है। इन तीनों मुद्दों पर चर्चा कर ठोस निर्णय निकालने के लिए सोमवार को नगर के आंबेडकर गार्डन में ओबीसी, एससी-एसटी मंच की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित विभिन्न संगठनो और मंच के पदाधिकारियो ने इन तीनों मुद्दों पर सह विस्तार चर्चा कर 17 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाने का ऐलान किया है।